December 4, 2024

अभिनेत्री नोरा फ़तेही का सपना हुआ साकार।

NORAH FATEHI
अभिनेत्री नोरा फ़तेही का सपना हुआ साकार।
स्ट्रीट डांसर ३ डी का ट्रेलर लॉन्च हो चूका है और फिल्म में स्टारकास्ट वरुण धवन , श्रद्धा कपूर और नोरा फ़तेही अपने डांस के मूव्स खूब दिखा रहे है , ट्रेलर में तीनो भी कलाकार बहुत शानदार नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है नोरा फ़तेही। नोरा के फेन्स उनकी इस फिल्म का ट्रेलर देख कर बहुत खुश है और नोरा की काफी तारीफ कररहे है। नोरा का सोशल मीडिया पूरी तरह तारीफों से भरा पड़ा है। ट्रेलर लॉन्च पर नोरा बेहद खुश और उत्साहित नजर आयी।
इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की ” यह फिल्म मेरा सपना है ,जिसका आज ट्रेलर लॉन्च हुआ है। मेरा बच्चपन से यह सपना रहा है की में किसी डांसिंग फिल्म में काम करू और वह आज सच हुआ है। यह फिल्म सभी डांसर्स को आदर देती है , यह दिखाती है की सभी डांसर्स कितनी मेहनत , प्रयास से यहाँ तक पहुंचे है , सभी डांसर्स के लिए मेरे दिल में बहुत आदर है। मेंकैनेडा , मोरक्को और भारत के सभी डांसर्स का प्रतिनिधित्व इस स्टेज पर कर रही हु इसकी मुझे ख़ुशी है। नोरा ने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा , मेने उनके साथ एक अल्बम शूट किया था तब मैंने उनसे कहा था की मुझे आपकी फिल्म में काम करना है , उन्होंने मुझे मौका दिया इसलिए उनकी बहुत ही आभारी हु।
‘एबीसीडी’ फ्रेंचाइजी कीयहतीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।
By Santosh Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *