{"id":7753,"date":"2019-01-10T13:48:43","date_gmt":"2019-01-10T08:18:43","guid":{"rendered":"https:\/\/pollywoodboxoffice.com\/?p=7753"},"modified":"2019-01-10T13:48:43","modified_gmt":"2019-01-10T08:18:43","slug":"2-3","status":"publish","type":"post","link":"https:\/\/pollywoodboxoffice.com\/2-3\/","title":{"rendered":"अनिल कपूर और जूही चावला एक बार फिर करेंगे सबके दिलो पर राज।"},"content":{"rendered":"
अनिल कपूर और जूही चावला एक बार फिर करेंगे सबके दिलो पर राज।<\/u><\/b><\/div>\n
<\/div>\n
फ़िल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।<\/div>\n
<\/div>\n
दर्शक कई वजह से फ़िल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे है और उनमें से एक वजह अनिल कपूर और जूही चावला की आइकोनिक जोड़ी भी है जो लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे।<\/div>\n
<\/div>\n
अनिल कपूर और जूही चावला इससे पहले ‘बेनाम बादशाह’, ‘झूठ बोले कौआ काटे’, ‘सलाम-ए-इश्क़’ और ‘लोफ़र’ जैसी फिल्मों में अपनी मोहक केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है और अब यह प्रतिष्ठित जोड़ी फ़िल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” में अपनी प्यारभरी केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।<\/div>\n